Indian tennis ace Sania Mirza turned 34 on Sunday. One of the highest-paid Indian athletes, Sania is by far the most successful female tennis player produced by her country.On her 34th birthday, wishes came pouring in for her on social media. Leading the wishes on Twitter were Indian cricketers Yuvraj Singh, Suresh Raina and Harbhajan Singh.
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा बर्थडे पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने उन्हें विश किया है. दरअसल हसम अली ने सोशल मीडिया पर शोएब मलिक के साथ सानिया की तस्वीर शेयर की जो खूब वायरल हो रही है. तस्वीर पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. दरअसल जो तस्वीर हसन अली ने शेयर किया है वो पाकिस्तान सुपरलीग के दौरान की है जिसमें फाफ डु प्लेसिस भी साथ में दिख रहे हैं. अली ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सानिया भाभी.". तस्वीर में हसन अली की भारतीय मूल की वाइफ शामिया आरजू भी दिख रही है. लोग तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
#SaniaMirzaBirthday #YuvrajSingh #HasanAli