शामली: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वर्ष से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी एसआई राजकुमार राजौरा सहित पुलिस टीम के साथ कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस नें घेराबंदी करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम विक्की पुत्र जयवीर निवासी ग्राम भाज्जू जनपद शामली बताया है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में लगभग 1 वर्ष से फरार चल रहा था पकड़े गए आरोपी ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर कांधला क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी के कई साथी पहले ही जेल जा चुके हैं आरोपी को भी बुधवार को जेल भेज दिया है।