शामली के कांधला कस्बे में बुधवार को कस्बे में लगनी वाली साप्ताहिक बंदी का जमकर उल्लंघन किया सप्ताहिक मंदी के बावजूद भी अपने प्रतिष्ठान धड़ल्ले से खोलें और संबंधित अधिकारियों ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया। कस्बे में जिलाधिकारी शामली के द्वारा बुधवार के दिन सप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया हुआ है। बीते त्योहार दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज के चलते कस्बे के व्यापारियों की अपील पर जिलाधिकारी शामली ने त्योहारों के संपन्न तक बुधवार के दिन बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की थी। मगर सभी त्योहारों के समापन के बाद भी बुधवार को कस्बे का बाजार धड़ल्ले से खुला रहा। हालांकि कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। बुधवार को बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों में भी तरह-तरह की चर्चाएं देखने को मिली। बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानदारों के द्वारा साप्ताहिक बंदी का जमकर उल्लंघन किया गया और संबंधित अधिकारी का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। जिसके चलते व्यापारियों ने खुलेआम बेझिझक अपना व्यापार किया।