प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बा बाजार में कपड़े की दुकान में भीषड़ आग लग जाने से लाखो रुपए का कपड़ा जल कर राख हो गया। आग सार्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही है। जलालपुर गांव के मजरा बबुआपुर गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता जो जलालपुर गांव में स्थित कपड़े की दुकान खोल रखा है। गुरुवार को समय लगभग साढ़े छः बजे शाम को उनकी बेटी दुकान बंद कर घर चली गयी।कुछ समय बाद दुकान से धुँआ निकलता है ग्रामीणो ने देखा तो शोर मचाया।तभी अचानक दुकान धू-धू कर जलने लगी। जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रधान अश्वनी यादव की सूचना देने पर उतरांव थानाध्यक्ष सीबी मौर्य मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। लेकिन आग इतनी तेज थी कि थोड़ी देर में दुकान जल कर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी।सूचना पर राधेश्याम गुप्ता के घर के लोग रोते बिलखते पहुंचे। नजारा देखकर होश उड़ गए।पीड़ित का लाखो का नुकसान बताया जा रहा है।