लखीमपुर खीरी: शारदा नगर के शारदा बैराज पर छठ पूजा करने के लिए ग्रामवासियो व श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ तथा श्रद्धालुओं ने संध्या पूजन करके सूर्य भगवान को अर्क देते हुवे अपनी परम्परा नुसार पूजन कर संध्या पूजन को समाप्त किया| सुबह सारे श्रद्धालु एकत्र होकर पूजन कर सूर्य भगवान की पूजा आराधना कर पूजन का समापन किया जाएगा|