PDP president Mehbooba Mufti on Saturday accused the Centre of "sabotaging" the participation of local political parties in the district development council (DDC) polls in Jammu and Kashmir by not allowing them to campaign freely.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि डीडीसी चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार को नामांकन से पहले हिरासत में लिया गया है. उन्होंने पार्टी उम्मीदवार को रिहा किए जाने की मांग की है. महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को ट्वीट किया, भारत सरकार डीडीसी चुनावों में गैर बीजेपी दलों को हिस्सा लेने से रोक रही है. पीडीपी के बशीर अहमद को सुरक्षा का हवाला देते हुए पहलगाम में हिरासत में ले लिया गया जबकि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे.
#DDCElection #PDP #OneindiaHindi