Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has acknowledged growing corona in the state. He has said that 'such cases have started increasing in Delhi's adjoining areas of Haryana. He said that for the rescue of people, it is necessary that they follow social distancing. People must wear masks when they leave their homes. Speaking on the laxity in unlock, Chief Minister Manohar Lal Khattar said that now there is no intention of the government to impose lockdown in Haryana.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में कोरोना बढ़ने की बात मानी हैं. उन्होंने कहा है कि 'हरियाणा के दिल्ली से सटे इलाकों में ऐसे मामले बढ़ने शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों के बचाव के लिए जरूरी है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें। लोग जब अपने घरों से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। अनलॉक में ढील पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, अब हरियाणा में सरकार के लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है।
#HaryanaNews #ManoharLalKhattar #Coronavirus