आईपीएल के आखिरी कुछ दिनों से लेकर अब तक टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वे हैं हिटमैन रोहित शर्मा. हिटमैन रोहित शर्मा के लिए उनकी हैमस्ट्रिंग चोट को लेकर हुआ हो-हल्ला भ्रमित करने के साथ मनोरंजक भी था, क्योंकि वह हमेशा जानते थे कि यह चोट इतनी गंभीर नहीं थी और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खेलने के लिए तैयार होंगे. लेकिन अब लगता है कि रोहित शर्मा फिट हो चुके हैं ओर जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आज रोहित शर्मा की चोट और उनकी फिटनेस पर ही बात करेंगे.