बड़ौद थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग करते हुवे कांग्रेस ने कार्यालय पहुंच कर SP को दिया ज्ञापन, 30 नवम्बर तक कार्यवाही नही हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन पिछले दिनों बडौद थाना प्रभारी द्वारा विधायक सहित समर्थकों पर दर्ज किये प्रकरण को लेकर मामला गरमाता जा रहा है| आज बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधायक वानखेड़े के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग करते हुवे जमकर नारेबाजी की और एसपी राकेश कुमार सगर को ज्ञापन दिया, साथ ही 30 नवम्बर तक थाना प्रभारी पर कार्यवाही ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।