तहसील कार्यालय क्षेत्र में दुकानों के सामने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन खड़े हो जाने के कारण यातायात बाधित हो जाता है, बार बार कहने के बावजूद भी यहां की स्थिति में सुधार नही होता| आज पुलिस के जवानों द्वारा कुछ वाहनों की वजह से सड़क का आवागमन बाधित होने के कारण वाहन को दुकानों के सामने से हटाया जा रहा था, इसी दौरान वाहन मालिकों और पुलिस जवानों के बीच जमकर बहस हुई, जिसकी वजह से वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई।