बाँदा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे 44 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया । समारोह का आयोजन बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया था व मुख्य अतिथि में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी रहे । जनपद में गिरवां थाना क्षेत्र के विन्ध्वासिनी मंदिर के सामने मैदान में ये समारोह संपन्न कराया गया है जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग व भाजपाई मौजूद रहे ।
मामला बांदा जनपद के गिरवा थाना क्षेत्र के मां विंध्यवासिनी मंदिर का है जहां पर विंध्यवासिनी मंदिर के ठीक सामने 44 जोड़ों का सामूहिक विवाह के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न किया गया । वहीं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में 44 परिवारों को एक साथ मंच पर लाकर यह कार्यक्रम किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की काफी सहभागिता रही और उन को प्रोत्साहित भी किया गया वहीं भारतीय जनता पार्टी के भारी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहें । इस विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी रहे । समारोह में संपन्न जोड़ो को तोहफे व सामान भी दिया गया । विवाह समारोह मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।