कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के कस्बा मकनपुर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के समीप बने एक किसान के खेत कोठरी से हुई चोरी मटरु पिता घुरई लाल निवासी मकनपुर ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास बने बाईपास के किनारे एक खेत मे बने कमरे मे रखे भूसे मे रखा तक़रीबन 18 बोरी गेंहू. 2 पड़वे. 50 किलो सरया चोरी हो गई मटरु ने बताया कि सुबह जब खेत पर पहुचे तो देखा कमरे के दरवाजे टूटे पड़े है और बाकी समान वहा से गायब है।