महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने ट्वीट किया, 'जब भाजपा महाराष्ट्र में सत्ता में थी, तब कई उद्योग एवं कार्यालय गुजरात स्थानांतरित कर दिये गये थे और अब फिल्म सिटी (Film City) का एक टुकड़ा यूपी में ले जाना चाहती हैं। इस मामले पर संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी सीएम योगी (CM Yogi) पर तंज कसा है।
#AshokChavan #SanjayRaut #CmYogi #FilmCityUP