Four-year-old Dhanendra succumbed to a 30-feet deep borewell in Mahoba, Uttar Pradesh. Innocent was ejected after 20 hours by the team of NDRF and SDRF. He was then rushed to the district hospital, where doctors declared him dead. The CMO said that the child was brought to the hospital in a dead condition.
उत्तर प्रदेश के महोबा में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरे चार साल के धनेंद्र ने दम तोड़ दिया। मासूम को 20 घंटे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमओ ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
#UttarPradesh #Mahoba #Borewell