चलती बस में घुसा 80 फीट लम्बा पाइप, महिला की गर्दन कटी, सिर फूटने से युवक की भी मौत

Views 2

पाली। राजस्थान के पाली जिले में एनएच 162 पर सांडेराव टोल नाके के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक चलती बस में 80 फीट लम्बा व 2 फीट चौड़ा लोहे का पाइप घुस गया, जिससे बस में सवार महिला की गर्दन की कट गई। युवक का सिर फट गया और 13 अन्य यात्री घायल हो गए। युवक व महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS