India take on Australia Down Under in a three-match T20I series, with the first game set to take place on December 4 at the Manuka Oval in Canberra. The next two matches will be held at the Sydney Cricket Ground on December 6 and December 8. The T20I series follows the three-match ODI series, where the hosts emerged victorious 2-1.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी शुक्रवार 4 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से भारतीय टीम को धूल चटाई थी। ऐसे में ये टी20 सीरीज दिलचस्प होने वाली है। इसी बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कौन से खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
#INdvsAUS #1stT20I #Canberra