आगरा: थाना जीआरपी आगरा कैंट को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने शातिर चोर नीरज को आगरा कैंट स्टेशन से किया गिरफ्तार। पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम। चलती ट्रेन में शातिर चोर चोरी की घटना को देता था अंजाम। दिल्ली आगरा वाया जयपुर रूट पर ट्रेनों में शातिर चोर करता था चोरी। पुलिस ने 2 एंड्राइड फोन चोरी के 4 जोड़ी बिछूए चोरी के ₹1050 नगद किया बरामद।