The day continued to get better for New Zealand skipper Kane Williamson on the second day of the first Test against the West Indies at Seddon Park in Hamilton. The Kiwi skipper and his partner Sarah Raheem are expecting their first child; a news that Kane Williamson revealed at the end of the day’s play.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार पिता बनने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसका समर्थन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने भी किया है और उनको पैटरनिटी लीव दिया है। दरअसल, अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. ऐसे में विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के वक्त परिवार के साथ होना चाहते हैं.
#KaneWilliamson #ViratKohli #NewZealand