शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद मे इंडियन गैस सिलेंडर से भरे अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसमे बोलेरो का टायर फटा और बंपर टूट गया। वही आपको बता दें इंडियन गैस का ट्रक बदायूं से आ रहा था।कोला मोड़ पर खड़ी बोलेरो जिसकी साइड लगने से टायर फट गया।और ड्राइवर और सवारियों ने दूसरी तरफ खिड़की से कूदकर जान बचाई। बोलेरो गाड़ी बिजली विभाग जलालाबाद के कर्मचारी की है। गाड़ी को किसी काम से रोड से नीचे खड़ा किया था लेकिन सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।