अगले दो दिनों को लिए मौसम विभाग का अलर्ट, होगी बारिश
#weatheralert #lucknownews #rainforecast #raininuttarpradesh #raininUP #raininlucknow #coldwinds #coldwave
बुधवार को इस कदर मौसम ने करवट ली है कि जिंदगी की रफ्तार थम सी गई। घने कोहरे ने लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों को को अपने कब्जे में ले लिया। रात नौ बजे के बाद अचानक पड़े कोहरे ने लोगों का शिमला मसूरी जैसा अहसास करा दिया। सुबह की तस्वीर कुछ अलग नहीं रही। दिन के वक्त भी लोग वाहनों की हेड लाइट जलाते हुए धीमी गति में अपने गंतव्य की ओर बढ़ते दिखे। सड़क किनारे जगह-जगह लोग अलाव से ठंड को कम करते देखे गए। वहीं घरों में लोगों ने कंबल-रजाई निकल लीं। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी का सितम अभी शुरू ही हुआ है। अगले दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना के साथ तापमान में गिरावट का अनुमान है।