The trial of indigenous corona vaccine 'Kovacs' at AIIMS in Delhi and Guru Tegh Bahadur Hospital of Delhi Government is now in final stages. Monitoring will continue for several months even after the second dose of Phase III. According to the information, COVAXIN trials of Bharat Biotech Company at Delhi AIIMS and GTB Hospital are underway in the final stages. For this, most of the volunteers who are registered volunteers have been given the first dose of the last stage of the vaccine.
दिल्ली के एम्स और दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में स्वदेशी कोरोना के टीके ‘कोवैक्स’ का परीक्षण अब अंतिम चरण में है। तीसरे चरण की दूसरी खुराक देने के बाद भी कई महीने तक निगरानी रखी जाएगी।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एम्स और जीटीबी अस्पताल में भारत बायोटेक कंपनी की COVAXIN का परीक्षण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके लिए पंजीकृत स्वयंसेवकों में से ज्यादातर स्वयंसवकों को टीके के अंतिम चरण की पहली खुराक दी जा चुकी है।
#CoronaVaccine #BharatBiotech #Covaxin