MS Dhoni created a niche for himself as a wicketkeeper, power-hitter, finisher, captain, IPL heroics as well as for his overall athleticism on the field. During his 16-year-long illustrious career, the 39-year-old can proudly claim for making the careers of many current Indian star cricketers.
मौजूदा वक्त में विराट कोहली हर फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन कई अन्य बल्लेबाजों की तरह ही, कोहली को भी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में जूझना पड़ा था. संजय मांजरेकर ने बताया है कि जब विराट टीम से बाहर होने की कगार पर थे उस समय 23 साल के इस खिलाड़ी को कप्तान एमएस धोनी का समर्थन मिला था.
#ViratKohli #MSDhoni #SanjayManjrekar