दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान 20 दिन से डटे हैं. वह झुकने को तैयार नहीं है. केंद्र के तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि किसी भी हाल में सरकार को तीनों कानून वापस लेना होगा, हम सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने पर मजबूर करेंगे. किसान बुधवार को चिल्ला बॉर्डर जाम करेंगे, जिसकी वजह से लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
#Farmersprotest2020 #Farmersprotest #BJP #Kisanandolan #PmModo