India vs Australia : Prithvi Shaw gets trolled after Mitchell Starc clean bowls him | वनइंडिया हिंदी

Views 58

Indian opener Prithvi Shaw's struggle with form continued on Day 1 of the day-night Test in Adelaide as he was cleaned up by Mitchell Starc on the second ball of the match on Thursday. Shaw was preferred to Shubman Gill for the series opener in Adelaide, but he failed to make an impact, with his manner of dismissal becoming a huge talking point on social media. Fans, who had already questioned his inclusion in the playing XI, trolled the batsman on social media.

पृथ्वी शॉ, खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. और ये सिलसिला जारी है. एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी पृथ्वी शॉ का बल्ला नहीं चला और फ्लॉप होकर वापस पवेलियन लौट आए. पारी की दूसरी गेंद पर ही पृथ्वी शॉ का विकेट गिरा. उन्हें मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया. पृथ्वी शॉ खाता भी नहीं खोल पाए थे. इस तरह भारत के इस युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट को निराश किया. पृथ्वी शॉ को लगातार अंदर आती गेंद से परेशानी हो रही है. तकनीक में खामियों की वजह से पृथ्वी शॉ का बुरा दौर आईपीएल से ही शुरू है. आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद दो वॉर्मअप मैच खेला गया. वहां भी पृथ्वी शॉ इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहे.

#PrithviShaw #INDvsAUS #Adelaide

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS