उज्जैन: देवाशीष नगर में रहने वाली नाबालिग के पड़ोस में रहने वाला युवक शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। दोनों के परिजनों ने नीलगंगा थाने में गुमशुदगी की सूचना की और तलाश भी करते रहे। किशोरी के परिजनों ने युवक को नाबालिग के साथ पकड़ लिया। उसे घर लाए और विद्युत पोल से बांधकर धुलाई की। उसके बाद नीलगंगा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि दो दिनों पहले देवाशीष नगर में रहने वाली किशोरी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शंका जाहिर की थी, जबकि उसी युवक के परिजनों ने भी थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार किशोरी के परिजन भी बेटी को तलाश कर रहे थे। सुबह दोनों को नीलगंगा थाना क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी से किशोरी के परिजनों ने पकड़ लिया। किशोरी को घर लाकर कमरे में बंद किया और युवक को घर के बाहर विद्युत पोल से रस्सी से बांध दिया। लोगों ने बताया कि युवक की धुलाई के बाद ही परिजनों ने सुचना नीलगंगा पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।