India vs Australia : Navdeep Saini or Siraj, who will fill gap of Mohammed Shami?| वनइंडिया हिंदी

Views 20

India have suffered yet another blow as team's senior most pacer Mohmmed Shami has been ruled out of the remaining 3 Tests after suffering a fracture in the Adelaide Test on Saturday. The scans reports have confirmed the same. This comes after India were handed a 8-wicket defeat by Australia in the opening match of the series. A Pat Cummins bouncer had hit Mohammed Shami on his bowling arm with the bowler getting out retired hurt to end India’s innings at 36. Shami had called on the medical team for a check-up after suffering the blow.

टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. विराट कोहली का जाना तो तय था. पर उनके साथ मोहम्मद शमी भी हो लिए. मोहम्मद शमी चोट की वजह से पूरी सीरिज से ही बाहर हो चुके हैं. बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस ने एक छोटी गेंद फेंकी थी. जिसे डक करने के चक्कर में मोहम्मद शमी बैलेंस नहीं कर पाए. और गेंद उनके हाथ पर जाकर लगी. इसके बाद चोट की वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. बाद में गेंदबाजी करने भी मोहम्मद शमी नहीं आए. और मैच के बाद कोहली ये ब्यान देते हैं कि मोहम्मद शमी अपना हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं. और फिर कुछ घंटों के बाद खबर ये आई कि शमी पूरी सीरिज से ही बाहर हैं. उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. लिहाजा, भारत को एक बड़ा झटका लगा.

#Shami #Siraj #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS