Ind vs Aus: Sachin Tendulkar points out major technical flaw of Prithvi Shaw | वनइंडिया हिंदी

Views 1.6K

Sachin Tendulkar points out major technical flaw of Prithvi Shaw. Ahead of the India vs Australia second Test, cricket legend Sachin Tendulkar pointed out the flaw which Indian opener Prithvi Shaw needs to rectify as the youngster failed miserably in the opening Test in Adelaide.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि शॉ से कहां चूक हो रही है, 21 वर्षीय शॉ ने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था, लेकिन इस तरह लगातार फेल होने से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह छिन सकती है। तेंदुलकर ने बताया कि तकनीकी तौर पर शॉ कहां गलती कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पृथ्वी टैलेंटेड खिलाड़ी है, लेकिन मौजूदा समय में मुझे ऐसा लग रहा है कि उनके हाथ उनके शरीर से दूर रहकर शॉट खेल रहे हैं। इसलिए जब भी गेंद तेजी से बाहर जाती है, उसमें उनके आउट होने के चांस बढ़ जा रहे हैं। खेलते समय उनके हाथ उनके शरीर से पास होने चाहिए।

#IndvsAus #SachinTendulkar #PrithviShaw

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS