लखीमपुर खीरी:-ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए कस्बे के व्यापारी ने कम्बल व शाल का वितरण किया है। व्यापारी ने क्षेत्र की करीब 151 गरीब महिला व पुरू षों को कम्बल व शाल वितरित की। कस्बा निवासी सराफा व्यापारी सुनील मिश्रा ने क्षेत्र के गांव देवमनिया, विशोखर, कठिघरा, ढखिया, लोहरईया, जमुनहीया, मंडलियां आदि गांवों में जाकर गरीब महिलाओं और बुजुर्गो को ठंड से राहत के लिए शाल भेंट की। व्यापारी ने माया देवी, मुखियाईन, रामदयाल, नन्हें, मंजेश पाल, आनंदी आदि 151 महिलाओं और पुरुषों को शाल भेंट की। लोगों ने व्यापारी के इस प्रयासों की सराहना की है।