दो पहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को बाणगंगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में 8 वाहन चोरी की वारदात करना कबूली है। बाणगंगा थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रेल्वे पटरी के पास शिवकंठ नगर भेरुबाबा मंदिर के पास दो संदिग्ध चोरी की नियत से बैठे है। पुलिस ने घेराबंदी कर विशाल उर्फ छोटु और गोलु राठौर को पकड़ा। पूछताछ में एक अन्य आरोपी का नाम राकेश नाम सामने आया, जिसे भी पुलिस ने धरदबोचा। आरोपीयों ने कई थाना क्षेत्रों से 8 मोटर साइकल चुराना कबूल की, जिसे पुलिस ने जब्त किया।