जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे सैलानी

Patrika 2021-01-02

Views 35

जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे सैलानी
#jaan jokhim me dalkar #Selfie le rahe sailani
साल के पहले दिन लतीफशाह बांध पर जान जोखिम में डालकर मस्ती करते सेल्फी लेते नजर आए सैलानी, पुलिस बनी रही मूक दर्शक, कोविड प्रोटोकॉल का खुलेआम हुआ उलग्घन, चन्दौली से है नये वर्ष पर जिले के सैलानी स्थल पर लोगो की काफी भीड़ उमड़ी । इस दौरान लोग जहां अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते और मस्ती करते नजर आए । ऐसा ही नजारा जिले के लतीफशाह बांध पर देखने को मिला । जहां सरकार के गाइड लाइन के बाद भी लोगो ने आदेशों का खुलेआम उलग्घन किया वही पुलिस भी मूक दर्शक बन तमाशा देखती नजर आई ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS