Farmers Protest Latest News, लखनऊ। किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सोमवार (04 जनवरी) को हुई सातवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। अब 8 जनवरी को फिर दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत होगी। तो वहीं, पिछले 41 दिनों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर डटे हुए हैं और मांगें पूरी होने तक वे यहां से किसी भी कीमत पर हिलने को भी तैयार नहीं हैं। आंधी हो, तूफान हो या बारिश कोई भी उन्हें टस से मस नहीं कर पा रहा है। वो यहां नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) द्वारा बनाए गए तीनों नए कृषि कानूनों (Agricultural laws) को वापस लेने की मांग कर रहे है।