लखीमपुर खीरी- जनपद की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवर हाइट वाहन।ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे जिम्मेदार अधिकारी।विभागीय अधिकारियों की लापरवाही लोगों की जान पर पड़ रही भारी आखिर ऐसे वाहनों पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही। जब जनपद भर में मास्क चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है तो ऐसे वाहनों पर क्यों नहीं पड़ रही नजर। क्या विभागीय अधिकारी चला रहे हैं ऐसे ओवर हाइट वाहन। ओवर हाइट वाहनों के चलते हो चुकी हैं जनपद में घटनाएं फिर भी नहीं संज्ञान लेने जिम्मेदार अधिकारी।आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है जो चलाए जा रहे हैं ओवर हाइट वाहन। एल आर पी चौराहे से सीतापुर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ओवर हाइट भूसी और खोई ले करके निकलती हुई देखी जा सकती है। लेकिन जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान को चलाकर केवल खानापूर्ति की जा रही है। आखिर ऐसे वाहन जो मौत बनकर दौड़ रहे हैं उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है प्रशासन यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।