On Thursday, supporters of President Donald Trump created a ruckus before the meeting regarding the presidential election results in America. The situation deteriorated due to uproar and violence by Trump supporters, which led to the imposition of curfew in Washington DC. During the uproar, there were violent clashes between the Trump supporters and the police in which many were injured. A woman was also killed by being shot in it. This uproar happened during the debate about the Electoral College in the US Congress. Joe Biden's election victory was to be confirmed at this meeting. This violent incident is being condemned everywhere in America.
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावी नतीजों को लेकर बैठक से पहले गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. ट्रंप समर्थकों के हंगामे और हिंसा की वजह से स्थित बिगड़ गई ,जिसके चलते वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लागू करना पड़ा. हंगामे के दौरान ट्रंप समर्थकों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई जिसमें कई घायल हो गए. इसमें गोली लगने से एक महिला की मौत भी हो गई. यह हंगामा उस दौरान हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी. इस मीटिंग में जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी. इस हिंसक घटना की अमेरिका में चारों तरफ निंदा हो रही है.
#America #USViolence #Washington