तीर्थ यात्रा से लौटी मां को फांसी पर लटका मिला बेटा

Bulletin 2021-01-07

Views 5

उज्जैन। एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। घटना का पता तीर्थ यात्रा से लौटी मां के आने के बाद चला। मामला उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील का है एसआई दिपक भोंडे के अनुसार भीमपुरा रोड स्थित लक्ष्मी कॉलोनी में 32 साल के शैलेंद्र उपाध्याय व उसकी मां रहती है, मां के तीर्थ यात्रा पर जाने के बाद बेटे ने अपने ही घर में पंखे पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली तीर्थ यात्रा से मंगलवार को वापस आई मां ने मकान पर ताला देखकर समझा कि शैलेंद्र घर पर नहीं है, ऐसे में घर के पिछले हिस्से से चैनल गेट तथा दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर गए मकान में घुसते ही बदबू आई ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो शैलेंद्र पंखे के सहारे रस्सी पर झूलता पाया। जानकारी मिलते ही टीआई दिनेश भोजक टीम सहित मौके पर पहुंचे उज्जैन से आई फॉरेसिंक टीम ने भी जांच कर साक्ष्य जुड़ाएए। महिदपुर एसडीओपी आरके राय द्वारा बताया गया कि जैसे कि मालूम है कि शैलेंद्र उपाध्याय ने जैसे कि अपने ही घर में फांसी लगा ली थी। और उसकी मां घर पर आई तो मालूम पड़ा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS