देखिए कैसे पड़ी दिनदहाड़े 80 लाख की डकैती

Patrika 2021-01-07

Views 1

देखिए कैसे पड़ी दिनदहाड़े 80 लाख की डकैती
#Pratapgarh news #din dahade 80lakh ki loot
प्रतापगढ शहर के बीचोंबीच नगर कोतवाली स्थित सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े 80 लाख कीमती डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और नकदी की लूट हुई। दो बाइको से आये 5 नकाबपोश लुटेरों ने श्याम बिहारी गली में शिवा ज्वेलर्स की दुकान में आराम से वारदात को अंजाम दिया।प्रतापगढ़ में चोर लुटेरे बदमाश बेखौफ हैं। वो अपना काम आराम से करके चलते बनते हैं और पुलिस अपना जल्द खुलासे का राग अलापती है। प्रतापगढ़ में नए एस पी शिव हरि मीणा के आते ही बदमाश जैसे चुनौती दे रहे।एस पी के कार्यभार ग्रहण करने के पहले ही रात हाइवे पर हाइवे पर बदमाशों ने तांडव किया। पट्टी के राहगीर व्यवसायी को गोली मार दी तो पास ही पेट्रोल पंप पर हजारों की तमंचा सटाकर लूट कर ली।ताजा मामला शहर का है जहां दुकान खोलते ही सोना व्यापारी लूट गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS