शामली के कांधला क्षेत्र के गांव डुढ़ार में आधा दर्जन से भी अधिक गावों के किसानों की एक पंचायत हुई। पंचायत में 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड में भाग लेने का अह्वान किया। पंचायत में दर्जनों किसान मौजूद रहे। क्षेत्र के गांव डुढ़ार में शुक्रवार को आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने होंगे। तीनों कानून किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने खेत खलिहानों को बचाने के लिए जितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े, उतनी बड़ी कुर्बानी देंगे। केंद्र सरकार किसानों का कितना भी दमन और उत्पीड़न कर ले, किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहेंगे। उन्होंने पंचायत में मौजूद किसानों से ट्रैक्टरों सहित 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड शामिल होने का अह्वान किया। पंचायत में संजीव फौजी, राजेंद्र सिंह, ईसम सिंह, सुरेंद्र, बिजेंद्र, ओम प्रकाश, संजय पंवार, रमेश, तेज सिंह, पहल सिंह सहित आदि किसान मौजूद रहे।