बस संचालक कर रहे यातायात नियमों का उल्लंघन, अधिकारी अनजान

Bulletin 2021-01-08

Views 0

शामली के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग पर चलने वाली बसों में परिवहन विभाग व स्थानीय पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते बस संचालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और छात्राओं व सवारियों को बसों में लटका कर सफर करा रहे हैं। बसों के बाहर सवारी लटकने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है और संबंधित अधिकारी इस और अनजाने हैं। कस्बे के कैराना मार्ग पर चलने वाली बसें लगातार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर फर्राटे भर रही है। और स्थानीय पुलिस व परिवहन विभाग अधिकारी इस ओर अनजान है। जिलाधिकारी शामली द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि बसों में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सवारियों से भरकर बसों का संचालन किया जाए। मगर कैराना मार्ग पर चलने वाली बसो के संचालक लगातार यातायात नियमों के साथ ही कोविड-19 नियमों का भी उल्लंघन कर रही हैं। बस संचालक बसों को खचाखच भरते हुए बसों की इच्छा तो गए बसों के बहार सवारियों को लटकाकर सफर करा रहे हैं। और परिवहन विभाग अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन इस ओर अनजान है। जब इस बारे में परिवहन विभाग अधिकारी से बात करनी चाही तो उनके फोन पर संपर्क नहीं हो सका।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS