देश की चार बेटियों ने उत्तरी ध्रुव के ऊपर से दुनिया का सबसे लंबा हवाई सफर पूरा कर इतिहास रचा है. चार महिला चालकों का दल पहली बार 16 हजार किलोमीटर लंबी उड़ान के बाद सोमवार तड़के 3.45 बजे बंगलूरू पहुंचा.दिल्ली की जोया अग्रवाल ने दल का नेतृत्व किया.
#Flyingonnorthpole #Indianwomanpilot #Longestflight