नोएडा में हेल्थ वर्कर समीम को लगा पहला टीका

Patrika 2021-01-16

Views 9

नोएडा में हेल्थ वर्कर समीम को लगा पहला टीका
#Corona vaccination #Tikakaran #Health worler ko laga #Pahla tika
गौतम बुध नगर नगर में सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई में हेल्थ वर्कर समीम को कोरोना का पहला टीका लगाने के साथ ही जिले में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु हो गया। इसके बार दूसरा टीका ऋतु और तीसरा टीका डॉ रावनीश को लगाया गया। इस अवसर पर डीएम सुहास एलवाई और सीएमओ दीपक ओहरी समय अन्य मेडिकल स्टाफ के लोग उपस्थित थे। टीकाकरण का कार्यक्रम सुबह 9 शुरू हुआ है जो से शाम 5 बजे तक चलेगा और 6 बूथों पर 600 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS