Farmers Protest:किसानों की Counselling के लिए Singhu border पर लगा Camp । वनइंडिया हिंदी

Views 290

Protesting Farmers Getting Into Anxiety Counselling Provided For Relaxing Mental Stress

केंद्र सरकार की तरफ से सितंबर महीने में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 52वां दिन है. कल सरकार और किसानों के बीच नौवें दौर की बातचीत भी हुई लेकिन ये वार्ता भी बेनतीजा ही खत्म हो गई. अब अगले दौर की बातचीत 19 जनवरी को करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी है. इसी बीच किसान आंदोलन के दौरान अबतक 47 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। कुछ किसानों ने खुदकुशी कर ली तो कुछ की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हुई। ऐसे हालातों को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए काउंसलिंग भी की जा रही है। इसमें किसानों को मानसिक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है।अमेरिका की यूनाइटेड सिख मेडिकल कैंप में सेवा दे रही डॉक्टर सान्या कटारिया ने कहा कि कई किसानों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, काफी दिनों से किसान यहां आंदोलनरत हैं और अपने खेतों से दूर हैं। इस वजह से किसानों पर मानसिक तनाव बढ़ रहा है।

#Delhi #FarmerProtest #FarmLaw #SinghuBorder

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS