ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बतौर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, जब 6 विकेट गिरने के बाद वे बल्लेबाजी करने आए तो पहली गेंद पर उनके खिलाफ जबरदस्त अपील हुई। दूसरी गेंद बल्ले पर नहीं लगी, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर के खिलाफ जबरदस्त छक्का जड़ा और साबित कर दिया कि वे लंबे शॉट भी खेल सकते हैं। इसके बाद उनकी तारीफ हो रही है।
On Day 3 of the match, Washington Sundar and Shardul Thakur took on the Aussies with a valiant unbroken stand by stitching 54 in 106 balls, with India on 240/6 in 84 overs. And both played some brilliant shots, including Thakur's six in the 68th over, bowled by Pat Cummins.
#IndvsAus #ShardulThakur #PatCummins