भूत-प्रेत के चलते महिला की ली जान, यह है पूरा मामला
#Bhoot pret ke chhakar me #mahila ki li jaan #Yah hai mamla
सोनभद्र में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बभनगांवा में भूत प्रेत की बात को लेकर गाँव के ही प्रधान के भाई ने गाँव की एक महिला पर धारदार हथियार से हत्या कर दिया । आरोपी हत्या के बाद मौके से फ़रार हो गया ।गाँव मे हत्या से हडकंप मचा गया । परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने गाँव मे एहतियातन फोर्स लगा दिया है। गाँव के युवक ने भुत प्रेत का इल्जाम लगा कर महिला का हत्या कर दिया । हत्या करने के लिए उसके भाई ग्राम प्रधान पीछे से ललकार रहा था मारो जो होगा हम देख लेंगे।