Baroda Cricket Association has finally given their decision about the scenario with Deepak Hooda. The right-handed batsman has been suspended by the board for the ongoing domestic season. The decision had come on Thursday by the apex council of the Baroda Cricket Association.
बड़ौदा क्रिकेट संघ ने अपने सीनियर क्रिकेटर दीपक हूडा को अनुशासनहीनता के लिए कड़ी कार्रवाई की है। हूडा को बीसीए ने पूरे घरेलू सत्र के लिए बैन कर दिया है। हूडा पर ये कार्रवाई कप्तान क्रुणाल पांड्या से विवाद मामले में हुई है।दरअसल हूडा ने क्रुणाल पांड्या से विवाद को लेकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी की शुरुआत में ही टीम का साथ छोड़ दिया था। उन्होंने पांड्या पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसके बाद इस पूरे मामले में बीसीए ने हूडा को खत लिखकर खेल के अपमान और अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाई थी।
#DeepakHooda #BCA #KrunalPandya