उज्जैन। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की प्रशसनिक रहवासी क्षेत्र और एसपी , कलेक्टर सहित आला अधिकारियो के बंगले से महज कुछ ही दुरी पर आरोपी लूट जैसी घटना को अंजाम दे रहे है जिससे पुलिस महकमे पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है दरअसल माधव नगर थाना अंतर्गत उदयन मार्ग स्थित एसपी बंगले के सामने पैदल जा रही लक्षिता राजपूत 25 साल निवासी लक्ष्मी नगर को अकेला देखकर बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने जब लक्षिता का बैग छीनने का प्रयास किया तो लक्षिता ने बैग नहीं छोड़ा। इसी दौरान बाइक पर बैठे एक बदमाश ने चाकू निकालकर बैग काट दिया और लेकर भाग निकले। बैग में 4 हजार नगद और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे। फिलहाल लक्षिता ने थाना माधव नगर में एफआईआर दर्ज करायी है बदमाशों से भिड़ गई लक्षिता बाइक सवार बदमाशों ने एलएलबी की पढ़ाई कर रही लक्षिता को अकेला पाकर उसका बैग छीनने का प्रयास किया था।