कार्यों में लापरवाही पर आयुक्त ने लगाई फटकार

Bulletin 2021-01-29

Views 21

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर/नोडल आफिसर योगेश्वर राम मिश्र ने आज जनपद भ्रमण के दौरान भदोही स्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत कार्यालय/अधिशासी अभियन्ता नहर विभाग का औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्युत विभाग में निरीक्षण के दौरान अत्यधिक साफ-सफाई खराब होने पर कड़ी फटकार लगायी और कहा कि भविष्य में ऐसा पुर्नावृत्ति दिखाई दी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों की उपस्थित रजिस्टर एवं जी0पी0एफ0 पासबुक, सर्विस बुक, का पासबुक सही ढ़ग से न कम्पलिट होने पर लेखाकार को कड़ी फटकार लगायी। एवं लेजर पासबुक भी अपडेट करने का निर्देश दिया। दोनो विभागो के लेखाकारों को सख्त हिदायद दी कि अपने-अपने आलमारियों में फाईलों को विडिग कराकर एक पत्र आलमारी के उपर चिपकाये। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर/नोडल आफिसर योगेश्वर राम मिश्र ने कैड़ा पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया और एक्सीयन जल निगम को निर्देश दिये कि पानी टंकी का सही ढ़ग से प्लास्टर कराये। आयुक्त महोदय ने इग्लिंश मिडियम कुसौड़ा का निरीक्षण कर संतुष्ट व्यक्त किये। तथा कुसौड़ा में तालाब का सुन्दरीकरण का भी निरीक्षण किया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS