ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg). वो लड़की, जो स्कूल छोड़कर पर्यावरण (Environment) को बचाने के लिए निकल पड़ी. वही ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) आज भारत में किसान आंदोलन (Farmers Protest India) को लेकर चर्चाओं में हैं. स्वीडन (Sweden) के स्टॉकहोम शहर में रहने वाली ग्रेटा,15 साल की उम्र में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) को बचाने के लिए दुनिया के दिग्गज नेताओं Donald Trump और Vladimir Putin तक से भिड़ गई थी. ग्रेटा थनबर्ग किसान आंदोलन से जुड़ा टूलकिट (Toolkit) शेयर करके फंस गई हैं. हमारी रिपोर्ट में देखेंगे ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) की कहानी.