04 फरवरी को विपक्षी नेता प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर पहुंचे। विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सदस्य (सांसद) सुप्रिया सुले, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की सांसद कनिमोझी, शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद सौगत राय और अन्य पार्टी के नेता शामिल थे। एएनआई से बात करते हुए पंजाब के बठिंडा से SAD नेता और लोकसभा सांसद, हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “हम यहां हैं ताकि हम इस मुद्दे (किसानों के प्रदर्शन) पर संसद में चर्चा कर सकें, स्पीकर हमें इस मुद्दे को उठाने नहीं दे रहे हैं। अब, सभी पक्ष इस बात का विवरण देंगे कि यहां क्या हो रहा है।”