शाहजहांपुर जिले मे जनता ऑटो रिक्शा ऑनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महफूज अली खान ने गोकुल धाम कॉलोनी के एक सत्ताधारी नेता पर मजदूरी ना देने का आरोप लगाया है। जिला अध्यक्ष महफूज अली का कहना है कि वो इ रिक्शा चलाने के साथ-साथ पत्थर की घिसाई और कटाई का भी काम करते हैं। उनका कहना है कि गोकुल धाम कॉलोनी के नेताजी पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।पैसे ना मिलने पर रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष ने पूरे परिवार समेत भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।