Municipal corporation elections are to be held in Punjab. The election process has started. Voting is to be held for the municipal elections on February 14. Election campaigning is in full swing before voting. During the election campaign, workers of Shiromani Akali Dal and Congress clashed. Two Akali workers died in violent clashes during the election campaign.
पंजाब में नगर निगम के चुनाव होने हैं. चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 14 फरवरी को नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. चुनाव प्रचार के दौरान शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए. चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसक झड़प में 2 अकाली कार्यकर्ता की मौत हो गई.
#Punjab #LocalBodyElection #MogaClash