Alion entered the premises of a hotel in Gujarat on February 8 as CCTV footage of the incident is doing the rounds of the internet. Twitter user Udayan Kachchhi shared a series of short clips that showed the lion walking inside Hotel Sarovar Portico in Junagadh.
सौराष्ट्र में जूनागढ़ गिरनार पूरी दुनिया में ऐशियाई शेरों के लिए फेमस है. जगलों में लगातार मानवीय हस्तेक्षेप के चलते शेर जंगलों से निकलकर शहर में आ रहे हैं. जूनागढ़ में इन दिनों शेरों ने आतंक मचा रखा है. शहर के कई इलाकों में शेरों को घूमते हुए देखा गया है. शेर के घूमने के कई वीडियोज खूब वायरल भी हो रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जिसमें एक शेर होटल में घुस गया. देखिए वीडियो
#Junagadh #Lion #ViralCCTV